view all

भारत की विकास दर 7.2 फीसदी मुमकिन: आईएमएफ

आईएमएफ के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में ग्रोथ रेट बढ़कर 7.7 फीसदी हो जाएगी

IANS

फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में देश की विकास दर 7.2 फीसदी रहेगी. आईएमएफ ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में यह बढ़कर 7.7 फीसदी हो जाएगी.

आईएमएफ ने कहा, इस साल ग्रोथ में अस्थायी अवरोधों के कारण ग्रोथ में कमी आ सकती है. आईएमएफ की एशिया पैसेफिक रिपोर्ट में कहा गया है, 'भारत में फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी और 2018-19 में 7.7 फीसदी रहने का अनुमान है.


रिपोर्ट में कहा गया है, 'अनुकूल मॉनसून और सप्लाई की मुश्किलों को दूर करने में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे इन अस्थायी बाधाओं का असर खत्म हो रहा है.'

रिपोर्ट के मुताबिक, 'भारत के बैंकों और कॉरपोरेट बैलेंस शीट की कमजोरियों से शॉर्ट टर्म में लोन ग्रोथ प्रभावित होगी.' लगातार मजबूती और मुद्रास्फीति को ध्यान में रखकर बनाई गई मौद्रिक नीति से व्यापर आर्थिक स्थिरता बरकरार रहेगी.'

हालांकि, सीएसओ ने करेंट फिस्कल ईयर में 7.1 फीसदी ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया गया है. हालांकि आईएमएफ ने अनुमान लगाया है कि मुनाफा कम होने के चलते बैंकों की ग्रोथ 6.8 फीसदी तक पहुंच सकती है.