view all

भारतीय अर्थव्यवस्था ‘काफी मजबूत राह’ पर: लेगार्ड

लेगार्ड ने कहा, नोटबंदी और जीएसटी से शॉर्ट टर्म में इकनॉमी की रफ्तार थमी, लेकिन लॉन्ग टर्म में फायदेमंद

Bhasha

आईएमएफ की चेयरमैन क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा है कि मध्यम अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था काफी मजबूती की राह पर है. कुछ दिन पहले आईएमएफ ने मौजूदा फिस्कल ईयर और अगले साल के लिए भारत की वृद्धि दर को अनुमान को घटाया था.

नोटबंदी और जीएसटी को ऐतिहासिक सुधार बताते हुए लेगार्ड ने कहा कि इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए कि लघु अवधि के लिए इससे अर्थव्यवस्था में कुछ सुस्ती आएगी. आईएमएफ ने पिछले सप्ताह 2017 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया था. यह आईएमएफ के अप्रैल और जुलाई के पिछले अनुमान से आधा प्रतिशत कम था. इसके लिए आईएमएफ ने नोटबंदी और जीएसटी को प्रमुख वजह बताया.


आईएमएफ की प्रबंध निदेशक लेगार्ड ने कहा, ‘जहां तक भारत का सवाल है, हमने वृद्धि दर के अनुमान को कुछ कम किया है. पर हमारा मानना है कि मध्यम से लंबी अवधि में भारत वृद्धि की राह पर है. इसकी वजह पिछले कुछ साल के दौरान भारत में किए गए संरचनात्मक सुधार हैं.’ लेगार्ड ने कहा, ‘मध्यम अवधि में हम भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी मजबूत स्थिति देखते हैं.’