view all

ICICI लोम्बार्ड का आईपीओ खुला, 5700 करोड़ जुटाने की योजना

आईपीओ प्राइस बैंड 651- 661 रुपए और लॉट साइज 22 शेयरों का है, यानि आपको इस आईपीओ में न्यूतम 14,542 रुपए लगाने होंगे

FP Staff

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का आईपीओ शुक्रवार से 19 सितंबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 651- 661 रुपए और लॉट साइज 22 शेयरों का है, यानि आपको इस आईपीओ में न्यूतम 14,542 रुपए लगाने होंगे. कंपनी की इस इश्यू के जरिए 5700 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. इस आईपीओ में ओएफएस का पूरा पैसा प्रोमोटरों के पास जाएगा.

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और फेयरफैक्स का ज्वाइंट वेंचर है. आईपीओ में आईसीआईसीआई बैंक 7.15 फीसदी हिस्सा और फेयरफैक्स 12.27 फीसदी हिस्सा बेचेंगे. मोतीलाल ओसवाल और वे2वेल्थ ने इस आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दी है.


आईपीओ लॉन्च के मौके पर सीएनबीसी-आवाज़ से खास बातचीत में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के एमडी और सीईओ भार्गव दासगुप्ता ने बताया कि इश्यू का प्राइस ग्लोबल इन्वेसटर्स के रिस्पॉन्स के आधार पर तय किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को कैपिटल की जरूरत नहीं है. जनरल इंश्योरेंस में ग्रोथ के मौके काफी हैं वहीं देश में अच्छी जनरल इंश्योरेंस कंपनी कम हैं.

(साभार: मनी कंट्रोल)