view all

ICICI बैंक ने गिरीशचंद्र चतुर्वेदी को बनाया चेयरमैन, 1 जुलाई से देंगे सेवा

गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ऑयल सेक्रेटरी भी रहे हैं. आईसीआईसीआई बैंक में वीडियोकॉन को दिए लोन के मामले में सीईओ चंदा कोचर पर जांच चल रही है

FP Staff

आईसीआईसीआई बैंक ने सन् 1977 बैच के आईएएस अधिकारी गिरीशचंद्र चतुर्वेदी को नॉन एक्जिक्यूटिव पार्ट टाइम चेयरमैन नियुक्त किया है. 1 जुलाई से गिरीश चंद्र चतुर्वेदी का कार्यकाल शुरू होगा.

बैंक के मौजूदा चेयरमैन एम के शर्मा का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है. बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को ये जानकारी दी है. आपको बता दें कि जनवरी 2013 में गिरीशचंद्र चतुर्वेदी ऑयल सेक्रेटरी भी रहे हैं. आईसीआईसीआई बैंक में वीडियोकॉन को दिए लोन के मामले में सीईओ चंदा कोचर पर जांच चल रही है.


जानें कौन हैं गिरीशचंद्र चतुर्वेदी

-गिरीशचंद्र चतुर्वेदी स्वतंत्र निदेशक (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर) के तौर पर नियुक्त किए गए हैं.

-गिरीश चंद्र 1977 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वो 2013 में ऑयल सेक्रेटरी के पद से रिटायर हुए थे.

-चतुर्वेदी 1 जुलाई से अपना पद संभालेंगे.

-इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा और कैनरा बैंक के बोर्ड में भी उन्होंने सेवाएं दी हैं.

-चतुर्वेदी वित्त मंत्रालय में भी 5 साल रह चुके हैं.