view all

हुंडई की नई वर्ना लॉन्च, कीमत सियाज, वेंटों, सिटी से कम

ये गाड़ी होंडा सिटी, मारुति सियाज, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड जैसी गाड़ियों को कांटे की टक्कर देगी

FP Staff

साउथ कोरियन ऑटोमेकर हुंडई ने अपनी सी-सेगमेंट कार हुंडई वर्ना के फिफ्थ जनरेशन पर से पर्दा उठा दिया है. नई वर्ना 22 अगस्त को लॉन्च हो गई है. ये गाड़ी होंडा सिटी, मारुति सियाज, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड जैसी गाड़ियों को कांटे की टक्कर देगी. वर्ना इस सेगमेंट में पहले से ही डोमीनेट करती आ रही है. कार फीचर्स के मामले में काफी रिच है. लेकिन माइलेज के मामले में थोड़ी पिछड़ती नजर आती है.

प्रोडक्ट कस्टमर मोड्यूल के मुताबिक, नई हुंडई वर्ना पेट्रोल का माइलेज 17.70 km/l बताया जा रहा है. जबकि सियाज का माइलेज 20.7 km/l बताया जाता है. वहीं 2017 की नई वर्ना का ऑटोमैटिक वेरिएंट सिर्फ 15.92 km/l का माइलेज देता है. जोकि सियाज के इस वेरिएंट के 19.1km/l के मुकाबले काफी कम है.


बात अगर डीजल वेरिएंट की हो तो, इसमें वर्ना का माइलेज पेट्रोल के मुकाबले काफी बेहतर लगता है. वर्ना डीजल मैनुअल 24.75km/l का माइलेज देती है, जबकि ऑटोमैटिक 21.02 का माइलेज देती है.

पॉवरफुल वर्ना में ग्राहकों के पास दो च्वाइसेज हैं. पहली 1.6-लीटर ड्यूअल वीटीवीटी पेट्रोल और दूसरी 1.6 लीटर यू2 सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन. ग्राहकों को डीजल और पेट्रोल दोनों में ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है.

जहां पेट्रोल 123 bhp की पावर देता है, वहीं डीजल 128 bhp की पावर देता है. बताया जा रहा है हुंडई इस कार की कीमत 8-13 लाख रुपए के बीच रखेगी. प्राइस की बात करें तो वर्ना का दाम सियाज, होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वेंटो, स्कोडा रैपिड से कम है.