view all

जानिए कैसे जांच सकते हैं आपका आधार नंबर सही है या गलत

मोबाइल को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2018 है

FP Staff

क्या आप जानते हैं कि आपके आधार कार्ड का नंबर गलत भी हो सकता है. चाहे सिम खरीदिए या बैंक में पैसा जमा कीजिए, यहां तक कि आधार कार्ड के बिना इनकम टैक्स भी फाइल नहीं किया जा सकता है. आधार हर जगह अनिवार्य है. ऐसे में अगर ऐन मौके पर पता चले कि आपका आधार नंबर गलत है, तो आपका परेशान होना लाजिमी है.

आइए हम आपको बताते हैं इसकी जांच का तरीका क्या है. यह जानकर आपको खुशी होगी कि घर बैठे आप इसकी जांच कर सकते हैं.


आधार कार्ड वेरिफाइ करने के लिए आपको सबसे पहले आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. यह पेज खुलने के बाद अब नीले रंग की पट्टी पर आधार सर्विस लिखा दिखाई देगा. इसके नीचे कई विकल्प दिए गए हैं.

आपको इनमें से पहले विकल्प वेरिफाई आधार नंबर (Verify Aadhaar Number) पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा. अब नए पेज पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा. इसके अलावा एक सिक्योरिटी कोड भी डालना होगा जो कि पेज पर ही लिखा होगा.

अनिवार्य है 28 फरवरी तक मोबाइल को लिंक कराना 

यह दोनों डालने के बाद नीचे दिए गए वेरिफाई पर क्लिक करना है. यहां क्लिक करने के बाद अगर हरे रंग का राइट का निशान आता है तो आपका आधार नंबर ठीक है. अगर लाल रंग का गलत का निशान आता है तो आपका आधार नंबर कैंसिल हो चुका है.

मोबाइल को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2018 है. वहीं पैन कार्ड को लिंक कराने के लिए आखिरी तारीख 31 दिसबर 2017 है. आपको हर हाल में समय सीमा के तहत लिंक करा लेना होगा. सरकारी स्कीमों के तहत फायदा लेने के लिए आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कराना अनिवार्य है.

पेंशन, एलपीजी सिलेंडर, सरकारी स्कॉलरशिप के लिए आधार कार्ड की जानकारी देना जरूरी है. सरकार ने अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया है. इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2017 है.