view all

बजाज को पछाड़ होंडा बाइक बिक्री दूसरे स्थान पर पहुंचा

होंडा कंपनी की बिक्री में 19.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जबकि बजाज आटो की बिक्री 10.45 प्रतिशत की कमी आई है

Bhasha

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बजाज आटो को पीछे छोड़ दिया है. घरेलू बाजार में बाइक बिक्री के लिहाज से अब एचएमएसआई दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर की अवधि में एचएमएसआई ने घरेलू बाजार में 10,48,143 मोटरसाइकिलें बेची हैं. पिछले साल की समान अवधि की तुलना में कंपनी की बिक्री में 19.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में बजाज आटो की बिक्री 10.45 प्रतिशत घटकर 10,10,559 इकाई रह गई.


इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में एचएमएसआई की बिक्री 8,74,852 इकाई और बजाज आटो की 11,28,425 इकाई रही थी.

हीरो का दबदबा कायम

वहीं बाजार की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकार्प का दबदबा लगातार कायम है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में हीरो मोटोकॉर्प ने 33,44,292 वाहन बेचे हैं जबकि एक साल पहले समान अवधि में कंपनी की बिक्री 30,34,504 इकाई रही थी. इस तरह उसकी बिक्री में 10.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ.

हालांकि,स्कूटर बिक्री के मामले में हीरो मोटोकार्प ने चेन्नई की टीवीएस मोटर कंपनी से दूसरा स्थान गंवा दिया है.

अप्रैल-सितंबर में हीरो मोटोकॉर्प की स्कूटर बिक्री 4,43,321 इकाई रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 4,48,321 इकाई से 1.12 प्रतिशत कम है.

वहीं टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री इस अवधि में 41.3 प्रतिशत बढ़कर 5,66,362 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 4,00,804 इकाई रही थी. मोटरसाइकिल बाजार में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 23.17 प्रतिशत बढ़कर 3,78,304 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,07,150 इकाई रही थी.

स्कूटर खंड में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लि. लाभ में रही. आलोच्य अवधि में उसकी बिक्री 61.8 प्रतिशत बढ़कर 2,02,771 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,25,318 इकाई रही थी. अब यह इस खंड में इंडिया यामाहा मोटर्स के बाद पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है. इस अवधि में इंडिया यामाहा मोटर्स की स्कूटर बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 2,26,249 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,38,241 इकाई रही थी.