view all

HDFC ने होम लोन की ब्याज दरें बढ़ाईं, जानिए आपकी जेब पर क्या असर होगा

महिलाओं के 30 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज दर 8.70 फीसदी होगी, बाकी लोगों के लिए यह 0.5 फीसदी ज्यादा रहेगी

FP Staff

हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्प (HDFC) ने गुरुवार को होमलोन की ब्याज दरों में 0.20 फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. इससे पहले मंगलवार को आरबीआई ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया था. अब रेपो रेट 6.50 और रिवर्स रेपो रेट 6.25 फीसदी है.

देश की सबसे बड़ी होमलोन कंपनी ने बताया कि रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) 20 बेसिस अंक बढ़ाया है. 100 बेसिस अंक 1 फीसदी के बराबर होता है. एचडीएफसी की बढ़ी हुई दरें 1 अगस्त से प्रभावी होंगी. RPLR के आधार पर ही होमलोन की दरें तय होती हैं.


क्या हैं नई दरें?

महिलाओं के 30 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज दर 8.70 फीसदी होगी. इससे ज्यादा लोन लेने पर 8.80 फीसदी ब्याज चुकाना होगा. अन्य ग्राहकों को लिए होमलोन की दरें .05 फीसदी ज्यादा रहेगी.