view all

HDFC ने महंगा किया होम लोन, ब्याज दर में 0.20% का इजाफा

2013 के बाद एचडीएफसी ने पहली बार होम लोन की दरें बढ़ाई हैं. नई दरें 1 अप्रैल 2018 से लागू हो गई हैं

FP Staff

एचडीएफसी ने होम लोन की दरे बढ़ा दी हैं. बैंक ने प्राइम लेंडिंग रेट पीएलआर में 20 बेसिस अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. पीएलआर वो रेट है, जिसके आधार पर होम लोन की दरें तय होती हैं. 2013 के बाद एचडीएफसी ने पहली बार होम लोन की दरें बढ़ाई हैं. नई दरें 1 अप्रैल 2018 से लागू हो गई हैं. बढ़ी हुई दरें नए पुराने सभी ग्राहकों पर लागू होंगी.

क्या होंगी नई दरें?


30 लाख रुपए तक का लोन अगर कोई महिला लेती है तो उसके लिए होम लोन की दर 8.40 फीसदी हो गई. दूसरे ग्राहकों के लिए यह रेट 8.45 फीसदी रहेगी. उन्होंने कहा, दरों में बढ़ोतरी 0.05 फीसदी से फीसदी तक है. कम लोन लेने पर दरों में सिर्फ 0.05 फीसदी का इजाफा होगा.

30 लाख रुपए से 75 लाख रुपए तक का लोन लेने पर किसी महिला को 8.60 फीसदी के हिसाब से ब्याज चुकाना होगा. वहीं बाकी लोगों के लिए यह दर 8.70 फीसदी रहेगी. रिजर्व बैंक ने पॉलिसी रेट में कोई इजाफा नहीं किया है. लिहाजा बैंकिंग सिस्टम में नकदी की कमी हो गई है. यही वजह है कि बैंक इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहे हैं.