view all

HDFC बैंक ने बढ़ाईं FD की ब्याज दरें, जानिए आपको कितना फायदा हुआ?

एचडीएफसी बैंक ने एक महीना पहले भी एफडी के ब्याज दरों में इजाफा किया था

FP Staff

एचडीएफसी के ग्राहकों को एफडी पर अब ज्यादा ब्याज मिलने वाला है. देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने अपने डोमेस्टिक, एनआरओ और एनआरई टर्म डिपॉजिट (5 करोड़ रुपए से कम) के ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने एक महीना पहले भी एफडी के ब्याज दरों में संशोधन किया था. रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट बढ़ाया था जिसके बाद एचडीएफसी बैंक ने ब्याज बढ़ाने का फैसला किया है. अब रेपो रेट 6.50 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 6.25 फीसदी है.

क्या हैं नई दरें?


अगर आप एक साल के लिए 1 करोड़ रुपए से कम डिपॉजिट करते हैं तो उस पर अब 7.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा. पहले यह सिर्फ 6.85 फीसदी थी. बुजुर्गों ग्राहकों के लिए यह ब्याज दर 7.75 फीसदी हो जाएगा जो पहले 7.35 फीसदी थी. ठीक इसी तरह 3 साल 1 एक दिन से लेकर 5 साल तक के टर्म डिपॉजिट पर नया ब्याज दर 7.10 फीसदी है. यह पहले 7 फीसदी था. वहीं इस पीरियड पर बुजुर्गों को 7.60 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 7.50 फीसदी थी. एचडीएफसी बैंक से पहले एसबीआई ने 31 जुलाई को रिटेल और बल्क टर्म डिपॉजिट का ब्याज बढ़ाया था.