view all

गुजरात: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और होगी कटौती!

केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद सरकार ने राज्यों को वैट घटाने की सलाह दी, ताकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आए

FP Staff

केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 2 रुपए की कटौती करने के बाद देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है. लेकिन अब गुजरात की सरकार ने भी अपनी तरफ से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कमी करने का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर गुजरात सरकार यह कमी करने वाली है.

गुजरात में इसी साल विधान सभा के चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कुछ दिनों पहले ही कहा था, 'इस साल दिसंबर के पहले हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं.' हालांकि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किए गए हैं.


क्या है केंद्र सरकार का इरादा

इससे पहले केंद्र सरकार ने राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने को लेकर विचार करने के लिए कहा था. इसके अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के लिए कहा गया है.

खबर के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यों को वैट घटाने के लिए कहा गया है. राज्य पेट्रोल और डीजल पर वैट में करीब 2 रुपए की कटौती कर सकते हैं. इसके अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियां भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 1 रुपए की कटौती कर सकती हैं.