view all

40 प्रोडक्ट्स पर GST टैक्स रेट घटा, जानें कितनी सस्ती हुई चीजें

अब बिना ब्रांड वाले फूड आइटम्‍स पर GST नहीं लगाया जाएगा

FP Staff

जीएसटी काउंसिल ने उपभाक्ताओं की जरूरतों काे देखते हुए करीब 40 प्रोडक्ट्स के टैक्स रेट घटा दिए हैं. ये फैसला हैदराबाद में हुई 21वीं मीटिंग में लिया गया.

अब बिना ब्रांड वाले फूड आइटम्‍स पर GST नहीं लगाया जाएगा. वहीं, ब्रांडेड फूड प्रोडक्‍ट्स को 5 फीसदी GST स्‍लैब में रखा गया है. जीएसटी काउंसिल ने रविवार को 40 आइटम्‍स की डिटेल लिस्‍ट अपने ट्विटर पर जारी की है. इन आइटम्स पर टैक्‍स रेट कम कर दिया गया है.

लिस्ट में ये चीजें शामिल हैं:

- काउंसिल ने प्‍लास्टिक रेनकोट पर सरकार के 28 फीसदी जीएसटी रेट को घटाकर 18 फीसदी कर दिया है.

- साड़ी फाल पर जीएसटी रेट 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने की सिफारिश की गई है.

- कारों पर सेस बढ़ाने को मंजूरी दे दी है

- लग्जरी कारों पर सेस में 5 फीसदी और एसयूवी पर 7 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है.

- मिड सेगमेंट की कारों पर सेस 2 फीसदी बढ़ाया गया है और छोटी कारों पर सेस 2 फीसदी ही रहेगा.

(साभार न्यूज 18)