view all

पीएम मोदी: सीए देश में ईमानदारी का माहौल तैयार करें

आधी रात से लागू हुआ है गुड्स एंड सर्विसेज एक्ट

FP Staff
19:57 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में देश की आजादी के 75 साल होने वाले हैं. हमें इस देश को कैसा बनाना है यह अभी से फैसला करना है. हमें अभी से अपना रोडमैप बनाना होगा. 

19:55 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि इंसान अपराध तभी करता है जब उसे लगता है कि कोई उसे बचाने वाला है. 1 जुलाई 2017 आईसीएआई के इतिहास में नया मोड़ लाएगा यह मेरा पूर्ण विश्वास है.

19:50 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि जो देश की भलाई में काम आता है वही मेरी समझ में टैक्स रिटर्न है. इसी से किसी गरीब को लाभ मिलता है छात्रों को पैसा मिलता है. टैक्स से मिला पैसा सीमा पर खड़े बहादुर सैनिकों के काम आता है. यह पैसा 70 साल बाद जहां बिजली नहीं पहुंची है वहां पहुँचाने में मदद करती है. 

19:50 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि जो देश की भलाई में काम आता है वही मेरी समझ में टैक्स रिटर्न है. इसी से किसी गरीब को लाभ मिलता है छात्रों को पैसा मिलता है. टैक्स से मिला पैसा सीमा पर खड़े बहादुर सैनिकों के काम आता है. यह पैसा 70 साल बाद जहां बिजली नहीं पहुंची है वहां पहुँचाने में मदद करती है. 

19:47 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि किसी कंपनी की ऑडिट पर लोग भरोसा करके निवेश करते हैं. सीए को यह भरोसा नहीं टूटने देना है. उन्होंने कहा कि मैं आपको ईमानदारी के इस उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण देता हूं. 

19:45 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि चार्टेड अकाउंटेंट्स के सिग्नेचर में जो ताकत होती है वह देश के प्रधानमंत्री के सिग्नेचर में भी नहीं होती है. सीए के सिग्नेचर पर पूरा देश विश्वास करता है. 

19:43 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी से वन देश, वन टैक्स और वन मार्केट का सपना साकार हुआ है और इसमें चार्टेड अकाउंटेंट्स की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी. जैसे देश की आजादी में वकीलों ने योगदान दिया उसी तरह चार्टेड अकाउंटेंट्स की फौज देश के अर्थव्यवस्था में योगदान देना होगा.  

19:40 (IST)

मोदी ने कहा कि देश के महापुरुषों ने अपनी वकालत छोड़ कर आजादी के आंदोलन में योगदान दिया. 

19:39 (IST)

उन्होंने कहा कि सीए से संबंधित 1400 मामले अभी भी लंबित हैं.

19:37 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि देश में ईमानदारी से टैक्स अदा करने का सही माहौल तैयार करना होगा. उन्होंने कहा कि सीए इस दिशा में काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में सिर्फ 25 सीए पर कार्रवाई हुई है. उन्होंने कहा कि क्या सिर्फ 25 लोगों ने ही गड़बड़ी की होगी?

19:35 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि भारत से 2 करोड़ 18 लाख लोग विदेश घूमने गए थे. पीएम मोदी ने कहा कि फिर सिर्फ 32 लाख लोग ही ऐसे है जो 10 लाख रुपए सालाना से ज्यादा कमाई करते हैं. ये आंकड़े अपने आप में विश्वसनीय नहीं हैं. यह संख्या इस देश में इतनी नहीं है क्योंकि देश में करोड़ों गाड़ियां खरीदी जाती है करोड़ो आलीशान घर हैं. लोग टैक्स नहीं देते हैं. 

19:31 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि कि चार्टेड अकाउंटेंट्स से जुड़े प्रोफेशन से 8 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं.

19:30 (IST)

19:29 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि आठ नवंबर के बाद किसी न किसी ने इन फर्जी कंपनियों की मदद जरूर की होगी. जिन्होंने भी ऐसे कंपनियों की मदद की है उन्हें किनारे करने की जरूरत है और सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी.

19:27 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि हमने 37 हजार से अधिक शेल कंपनियों की पहचान कर ली है जो कालेधन को छिपाने का काम करते थे. उन्होंने कहा कि किसी न किसी राजनीतिक दल को इन फर्जी कंपनियों के खत्म होने से नुकसान जरूर होगा.  

19:25 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि 1 लाख से ज्यादा फर्जी कंपनियों का नाम रजिस्टर्ड कंपनियों से हटा दिया गया है. एक मिनट में एक झटके में हमने इन कंपनियों को खत्म कर दिया 

19:23 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि आठ नवंबर के बाद जो डाटा की जांच चल रही है उससे पता चलता है 3 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड कंपनियां सामने आई हैं जिनके लेन-देन में गड़बड़ी पाई गई है. उन्होंने कहा कि अभी भी डाटा की माइनिंग चल रही है.

19:21 (IST)

19:20 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि चार्टेड अकाउंटेंट्स को 8 नवंबर के बाद इतना काम करना पड़ा कि इतना उन्हें अपने पूरे करियर में काम नहीं करना पड़ा था. कई चार्टेड अकाउंटेंट्स की फार्मेसी रात-रात भर चलती रही.

19:19 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह मैं स्वच्छता अभियान चला रहा हूं दूसरी तरफ देश में आर्थिक सफाई का अभियान भी चला रहा हूं.

19:17 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि काले धन के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है वह स्विस बैंक के आंकड़ों से पता चलता है. स्विस बैंक के अनुसार स्विस बैंक में भारतीयों द्वारा जमा किए गए पैसे में 45% की कमी आई है. 2014 से गिरावट का जो दौर शुरू हुआ है वह और तेज हो गया है. 2013 में स्विस बैंक में पैसा जमा करने वालों में 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. 

19:15 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि अगर परिवार का कोई एक भी सदस्य चोरी करने की आदत रखता है तो परिवार कभी खड़ा नहीं हो सकता. इस तरह का व्यक्ति घर को खड़ा नहीं होने देता है. इसी तरह कोई भी देश संकट से मिलकर बाहर निकल जाता है, लेकिन अगर उस देश के कुछ लोगों को चोरी करने की आदत हो तो देश फिर से खड़ा नहीं हो सकता है.

19:11 (IST)

19:11 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि चार्टेड अकाउंटेंट्स देश के अर्थ के ऋषि मुनि हैं. हमारे शास्त्रों में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के महत्व की बात कही गई है. 

19:08 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि दुनियाभर में भारत के चार्टेड अकाउंटेंट्स को उनकी समझ और फाइनेंसियल स्किल की तारीफ होती है. पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक जरूरतों के मुताबिक अब हम अपने ह्यूमन रिसोर्स को विकसित करना होगा. 

19:04 (IST)

पीएम मोदी ने चार्टेड अकाउंटेंट्स से कहा कि संसद ने आपको सही को सही कहने और गलत को गलत कहने का अधिकार जीएसटी के माध्यम से दिया है.

19:03 (IST)

19:03 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए यह खुशी का विषय है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर आप लोगों के बीच उपस्थित हूं.

19:02 (IST)

जीएसटी के लागू होने पर सभी देशवासियों को मोदी ने बधाई दी.

19:01 (IST)

जीएसटी के लागू होने पर सभी देशवासियों को मोदी ने बधाई दी.

आज यानी 30 जून को रात 12 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल से जीएसटी लागू कर दिया जाएगा. इसके लिए सरकार की ओर से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इस मौके पर राजनेताओं के अलावा कई फिल्मी हस्तियां भी मौजूद होंगी.

पूरे संसद भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं कई कारोबारियों ने जीएसटी के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया है. जीएसटी का विरोध कर रहे व्यापारियों ने कानपुर में झांसी एक्सप्रेस को रोक दिया है, वहीं भोपाल में शुक्रवार को कई मार्केट बंद रहेंगे.


जीएसटी पर जारी है राजनीति

सरकार ने इस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को विशेष आमंत्रण दिया था हालांकि कांग्रेस ने इसे बीजेपी का समारोह बताते हुए इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है. इस वजह से दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों के इस समारोह में शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है. वहीं लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद और सीपीआई ने भी समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है. दूसरी तरफ कोविंद का समर्थन कर विपक्ष के निशाने पर बिहार सीएम नीतीश कुमार भी समारोह में शामिल नहीं होंगे.