view all

बजट से पहले GST काउंसिल की बैठक, घट सकते हैं दाम

जीएसटी काउंसिल की 25वीं बैठक में इसे सहज बनाने और लोगों को हो रही परेशानियों को कम करने पर पर ज्यादा फोकस रहने की उम्मीद है

FP Staff

बजट से कुछ ही दिन पहले आज यानी बुधवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की बैठक होने वाली है. जीएसटी काउंसिल की यह 25वीं बैठक हैं. इस बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं और बजट से पहले आम आदमी और व्यापारियों को काउंसिल बड़ा तोहफा दे सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें रेट कट्स पर फैसला लिया जाएगा. काउंसिल की अध्यक्षता वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे. काउंसिल में राज्यों के वित्त मंत्री सदस्य हैं.

जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में रियल एस्टेट को जीएसटी में शामिल करने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. कहा जा रहा है कि काउंसिल में इस पर फैसला कर इसे लागू करने की तारीख का ऐलान किया जा सकता है. सरकार रियल एस्टेट पर 12 फीसदी जीएसटी दर रख सकती है.


जीएसटी को लेकर व्यापारियों को शुरू से ही शिकायत रही है. सरकार व्यापारियों को बड़ा राहत दे सकती है. उन्हें जीएसटी फाइल करने के लिए कई फॉर्म भरने पड़ते हैं. सरकार कई फॉर्म के बदले एक फॉर्म की सुविधा दे सकती है. बिल का मिलान हर महीने कराने के बजाय इसे तीन महीना में एक बार करने पर फैसला लिया जा सकता है.

जीएसटी लागू होने के बाद से ही सरकार की कोशिश रही है कि इसकी खामियों को दूर किया जाए और जितना सहज हो सकता है, इसे बनाया जाए. 2019 लोक चुनाव से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि बजट से पहले ही लोगों को कुछ राहत दिया जाए. हो सकता है कि इस बैठक में तमाम चीजों पर लगने वाले जीएसटी दरों में कमी की जा सकती है.