view all

फरवरी में जीएसटी कलेक्शन घटा, टैक्सपेयर्स का आंकड़ा 1 करोड़ के पार

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि 26 मार्च तक फरवरी 2018 के लिए कुल जीएसटी कलेक्शन 85,174 करोड़ का हुआ है

FP Staff

वित्त मंत्रालय ने फरवरी माह के लिए जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि 26 मार्च तक फरवरी 2018 के लिए कुल जीएसटी कलेक्शन 85,174 करोड़ का हुआ है. इसमें केंद्र द्वारा वसूले जाने वाले सीजीएसटी के तहत 14945 करोड़, राज्य सरकार द्वारा वसूले जाने वाले एसजीएसटी के तहत 20456 करोड़, आईजीएसटी के तहत 42456 करोड़ और कंपनशेसन सेस के तहत 7317 करोड़ रुपए की वसूली हुई है.

जनवरी में जीएसटी कलेक्शन 86318 करोड़ और दिसंबर में 86703 करोड़ रुपए की वसूली हुई थी. जनवरी के लिहाज से फरवरी में जीएसटी कलेक्शन में 1144 करोड़ रुपए की कमी आई है.

वित्त मंत्रालय ने कहा कि फरवरी के लिए 25 मार्च तक कुल 59.51 लाख लोगों ने जीएसटीआर 3बी रिटर्नंस भरे हैं. यह मासिक रिटर्न भरने वाले टैक्सपेयर्स का कुल 69 फीसदी है.

वित्त मंत्रालय ने कहा कि 1.05 करोड़ टैक्सपेयर्स जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड हो चुके हैं. इसमें से 1817 लाख कंपोजिशन टैक्सपेयर्स हैं जो हर 3 महीने में एक बार रिटर्न दाखिल करते हैं और बाकी 86.37 लाख टैक्सपेयर्स को हर महीने रिटर्न दाखिल करना होता है.