view all

आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सितंबर में चार महीने के न्यूनतम स्तर पर

इस समीक्षा के तहत बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली जैसे उत्पादनों को रखा गया है

Bhasha

कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में गिरावट के चलते बुनियादी क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर सितंबर में गिर कर 4.3 प्रतिशत रह गई थी. यह पिछले चार महीने का सबसे न्यूनतम स्तर है. इससे पहले साल 2018 के मई महीने में यह आंकड़ा 4.1 प्रतिशत पर था. जबकि एक साल पहले इसी माह में इन उद्योगों की वृद्धि 4.7 प्रतिशत रही थी.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षा की इस अवधि में कच्चे तेल का उत्पादन 4.2 फीसदी और प्राकृतिक गैस का उत्पादन 1.8 प्रतिशत घटा है. इसी के साथ सितंबर महीने में उवर्रक में 2.5 फीसदी, सीमेंट में 11.8 फीसदी और बिजली उत्पादन में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.


इस समीक्षा के तहत बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली जैसे उत्पादनों को रखा गया है. हालांकि, कोयला की वृद्धि दर घट कर 6.4 प्रतिशत रही, तो रिफाइनरी उत्पाद की वृद्धि दर घट कर 2.5 प्रतिशत हो गई और इस्पात क्षेत्रों की वृद्धि दर घट कर 6.4 प्रतिशत रह गई थी.

अप्रैल-सितंबर 2018 की छह महीने की अवधि के दौरान आठ प्रमुख उद्योगों की औसत वृद्धि दर बढ़कर 5.5 प्रतिशत हो गई. एक साल पहले की इस अवधि में यह आंकड़ा 3.2 प्रतिशत था.