view all

GSTR-3बी रिटर्न भरने की तारीख बढ़ी, 22 मई तक कर सकेंगे रिटर्न फाइल

जीएसटी नेटवर्क के ऑनलाइन पोर्टल में कुछ दिक्कतें आई थीं जिसके बाद उसमें सुधार का काम चल रहा है

FP Staff

सरकार ने अप्रैल महीने के लिए जीएसटीआर 3बी रिटर्न भरने की मियाद दो दिन और बढ़ा दी है. नई तारीख के मुताबिक अब 22 मई तक जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किया जा सकेगा.

पिछले महीने करदाताओं को टैक्स फाइल करने में कुछ दिक्कतें आई थीं जिसे देखते हुए तारीख आगे बढ़ाई गई है.

एक बयान के मुताबिक, जीएसटी नेटवर्क के ऑनलाइन पोर्टल में कुछ दिक्कतें आई थीं जिसके बाद उसमें सुधार का काम चल रहा है. इसलिए करदाताओं की सुविधा को देखते हुए जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाइल करने की तारीख 22 मई कर दी गई है.

कारोबारियों को जीएसटीआर-3बी हर महीने की 20 तारीख तक भरनी होती है. फाइलिंग के तहत उन्हें हर तरह की खरीद-बिक्री की जानकारी देनी होती है. इसके अलावा 20 लाख से कम टर्नओवर वाले कारोबारियों के साथ किए गए लेन-देन की रिवर्स चार्ज जानकारी देनी होती है. साथ ही रिटर्न में इनपुट टैक्स क्रेडिट, अंतरराज्यीय कारोबार, गैर-पंजीकृत डीलर के साथ किया गया कारोबार, और टैक्स फ्री वाले सामान की खरीद जैसी जानकारी देनी होती है.