view all

Job Offer: एपल-गूगल की इन नौकरियों के लिए नहीं चाहिए डिग्री

अगर आपके पास डिग्री नहीं है तो भी इन कंपनियों में मिल सकती है नौकरी

FP Staff

कभी कहते थे पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब. अब कुछ कंपनियों के उदाहरण लें तो कह सकते हैं कि ना पढ़ने वाले भी नवाब बन सकते हैं, बशर्ते उनमें कुछ काबिलियत होनी चाहिए. जॉब सर्च साइट ग्लासडोर ने ऐसी कंपनियों की लिस्ट बनाई है जो हायरिंह के लिए कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं है. इनमें गूगल, एपल और आईबीएम जैसी कंपनियां शामिल हैं. अगर आपके पास कॉलेज की डिग्री नहीं है तो भी आप इन कंपनियों में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

2017 में आईबीएम की वाइस प्रेसिडेंट (टैलेंट) जोआना डाली ने कहा था कि अमेरिका में कंपनी जो हायरिंग करती है उनमें से 15 फीसदी लोगों के पास कॉलेज डिग्री नहीं होती है. उन्होंने कहा कि कंपनी अब डिग्री के बजाय एक्सपीरियंस को देखते हुए हायरिंग कर रही है.


इन कंपनियों के इस पदों के लिए नहीं चाहिए कॉलेज डिग्री.

गूगल

पद-प्रोडक्ट मैनेजर, रीक्रूटर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर

यहां क्लिक करके ओपनिंग देखें 

एपल

पद- डिजाइन वेरिफिकेशन इंजीनियर, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट मैनेजर

यहां क्लिक करके ओपनिंग देखें 

पेंगुइन

पद- मार्केटिंग डिजाइनर, पब्लिसिटी असिस्टेंट, सीनियर मैनेजर ऑफ फाइनेंस, प्रोडक्शन असिस्टेंट

यहां क्लिक करके ओपनिंग देखें

हिल्टन

पद-इवेंट मैनेजर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर, हाउसकीपर, होटल मैनेजर.

यहां क्लिक करके ओपनिंग देखें

स्टारबक्स

पद-बरिस्ता, शिफ्ट सुपरवाइजर, स्टोर मैनेजर

यहां क्लिक करके ओपनिंग देखें