view all

बेनामी संपत्ति और टैक्स चोरों की जानकारी दीजिए...मिलेगा 1 करोड़ इनाम

वित्त मंत्रालय ने बेनामी संपत्ति और टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए दो इनामी योजनाओं की शुरुआत की है

FP Staff

बेनामी संपत्तियों पर शिकंजा कसने के लिए वित्त मंत्रालय ने एक नई योजना शुरू की है. इसके तहत ऐसी संपत्तियों की सूचना देने वालों को मंत्रालय के तरफ से 1 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा.

वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक ऐसी संपत्ति की जानकारी इनकम टैक्स विभाग के इंवेस्टिगेशन डायरेक्टोरेट को देनी होगी. ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति को विभाग की ओर से 1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा. बेनामी ट्रांजेक्शंस इन्फॉर्मेंट्स रिवॉर्ड स्कीम, 2018 के तहत यह राशि सूचना देने वाले को दी जाएगी.

इस योजना का लाभ विदेशी नागरिक भी उठा सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि सूचना देने वाले लोगों की पहचना गुप्त रखी जाएगी. इस योजना से जुड़ी हर जानकारी इनकम टैक्स की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ भी अपनी मुहिम को तेज किया है और इसके लिए भी इनामी योजना की शुरुआत हुई है. इनकम टैक्स इन्फॉर्मेंट्स रिवॉर्ड स्कीम के तहत टैक्स चोरी करने वालों की जानकारी देने पर 50 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. व्यक्ति को टैक्स चोरी के मामले की जानकारी आयकर विभाग के जांच निदेशालय में देनी होगी.