view all

अप्रैल-जून तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 8.2 फीसदी, अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार

तिमाही आधार पर जून तिमाही में जीवीए ग्रोथ 5.6 फीसदी से बढ़कर 8 फीसदी रही है

FP Staff

वित्त वर्ष 2018 की जून तिमाही में ग्रोथ के मोर्चे से अच्छी खबर आई है. तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 7.7 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी रही है. तिमाही आधार पर जून तिमाही में जीवीए ग्रोथ 5.6 फीसदी से बढ़कर 8 फीसदी रही है.


तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में कृषि क्षेत्र की ग्रोथ 4.5 फीसदी से बढ़कर 5.3 फीसदी रही है. तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 9.1 फीसदी बढ़कर 13.5 फीसदी रही है.

तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में कंस्ट्रक्शन ग्रोथ 11.5 फीसदी से घटकर 8.7 फीसदी रही है. जून तिमाही में इलेक्ट्रिसिटी, माइनिंग, ट्रेड ट्रांसपोर्ट में भी गिरावट दर्ज की गई है. तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 7.7 फीसदी से घटकर 7.3 फीसदी, माइनिंग ग्रोथ 2.7 फीसदी से घटकर 0.1 फीसदी और ट्रेड ट्रांसपोर्ट ग्रोथ 6.8 फीसदी से घटकर 6.7 फीसदी रही है.

(साभार:  न्यूज18)