view all

सेस बढ़ोतरी के बाद 1.8 लाख रुपए तक महंगी हुई फोर्ड की एंडेवर

जीएसटी व्यवस्था के तहत मध्यम आकार की कारों, बड़ी कारों और एसयूवी पर सेस की दर में 2 फीसदी, 5 फीसदी और 7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है

Bhasha

जीएसटी व्यवस्था के तहत बड़ी कारों और एसयूवी पर सेस बढ़ाने के फैसले के बाद वाहन कंपनियों ने अपनी बड़ी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया है. फोर्ड ने अपनी प्रीमियम एसयूवी एंडेवर के दाम 1.80 लाख रुपए तक बढ़ा दिए हैं.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया, 'वेरिएंट के आधार पर एंडेवर के दामों में 1.2 लाख से लेकर 1.8 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने कहा कि कंपनी की दूसरी गाड़ियों पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा है.


जीएसटी पर उपकर बढ़ाए जाने के आदेश के बाद हुंडई मोटर इंडिया, फिएट ऑटोमोबाइल्स, होंडा कार्स इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जैसी कंपनियां पहले ही कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं.

जीएसटी व्यवस्था के तहत मध्यम आकार की कारों, बड़ी कारों और एसयूवी पर सेस की दर में 2 फीसदी, 5 फीसदी और 7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी.

भारत में फोर्ड हैचबैक कार फिगो से लेकर सेडान कार मस्टांग तक की बिक्री करता है.