view all

फ्लिपकार्ट का टारगेट: ऑनलाइन स्मार्टफोन सेल्स में 50 फीसदी हिस्सेदारी की कोशिश

इस फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन बेचे जाने वाले प्रत्येक दो स्मार्टफोन में से एक की बिक्री फ्लिपकार्ट से हो

Bhasha

देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन की कुल ऑनलाइन बिक्री में 50% हिस्सेदारी हासिल करने के लक्ष्य को लेकर चल रही है.

अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी अमेजन डॉट इन से आगे बढ़त बनाने के लिए कंपनी का लक्ष्य है कि इस फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन बेचे जाने वाले प्रत्येक दो स्मार्टफोन में से एक की बिक्री फिल्पकार्ट से हो.


कंपनी के स्मार्टफोन श्रेणी के प्रमुख अयप्पन राजगोपाल ने कहा, 'प्रतिद्वंदी कंपनी के मुकाबले हमारी बिक्री (संख्या के आधार पर) करीब दो से ढाई गुना है लेकिन त्योहारी बिक्री के मौसम (20 सितंबर से शुरुआत) में हमें इसके चार गुना होने की उम्मीद है. हमें भरोसा है कि ऑनलाइन बेचे जाने वाले प्रत्येक दो स्मार्टफोन में से एक की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी.'

हालांकि राजगोपाल ने किसी बिक्री की विशेष संख्या के बारे में टिप्पणी करने से मना कर दिया. उल्लेखनीय है कंपनी की फेस्टिवल सेल ‘बिग बिलियन डेज’ 20 सितंबर से शुरू हो रही है जबकि उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी अमेजन की सेल 21 से 24 सितंबर के बीच होगी.