view all

वित्त मंत्रालय ने बिटकॉइन में निवेश पर दी चेतावनी, बताया- पोंजी स्कीम

बिटकॉइन जैसी वर्चुअल करेंसी को पोंजी स्कीम जैसे घपलों से तुलना करते हुए मंत्रालय ने लोगों को इसमें निवेश करने से बचने की सलाह दी है

FP Staff

बिटकॉइन पर बने भ्रम के बीच वित्त मंत्रालय ने देश को इसके खतरों से आगाह किया है. बिटकॉइन जैसी वर्चुअल करेंसी को पोंजी स्कीम जैसे घपलों से तुलना करते हुए मंत्रालय ने लोगों को इसमें निवेश करने से बचने की सलाह दी है.

मंत्रालय ने कहा है कि इन वर्चुअल करेंसी का कोई भरोसा नहीं होता, ये बस अनुमानों पर घट-बढ़ रही होती है. चूंकि इनके लिए कोई जवाबदेह नहीं होता इसलिए इसके चलते होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी भी किसी की नहीं है. इसलिए इसमें निवेश से बचना चाहिए.


मंत्रालय ने ये चेतावनी एक प्रेस रिलीज करके दी. इस प्रेस रिलीज में मंत्रालय ने बताया, 'भारत सरकार या किसी भी नियामक संस्था ने वर्चुअल करेंसी को इस्तेमाल में ला रही या वर्चुअल करेंसी को एक्सचेंज कर रही किसी एजेंसी को लाइसेंस नहीं दिया है. जो भी व्यक्ति ऐसी एजेंसी के साथ डील कर रहा है, उसे इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.'

मंत्रालय ने इन वर्चुअल करेंसियों को करेंसी मानने से भी इनकार कर दिया है. मंत्रालय ने कहा कि अगर ये करेंसियां 'कॉइन्स' जैसे टर्म इस्तेमाल कर रही हैं, इसका मतलब ये नहीं कि वो कॉइन या करेंसी हो गईं, उनका कोई असल रूप नहीं है.

मंत्रालय ने ये भी कहा कि वर्चुअल करेंसी के यूजर्स, होल्डर्स या ट्रेडर्स को आरबीआई पहले ही संभावित नुकसानों के प्रति आगाह कर चुका है.