view all

जेटली बोले- वैश्विक कारणों की वजह से डॉलर की तुलना में नीचे गिर रहा रुपया

जेटली ने कहा, हमें याद रखना होगा कि डॉलर हर करेंसी से मजबूत है. रुपया भी किसी भी स्थिति में बहुत कमजोर नहीं रहा है

FP Staff

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डॉलर की तुलना में रुपए के गिरने के मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'अगर आप घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिति और वैश्विक स्थिति की ओर देखेंगे तो पाएंगे कि इसके पीछे घरेलू कारण नहीं हैं बल्कि सभी कारण वैश्विक हैं.'

जेटली ने कहा, हमें याद रखना होगा कि डॉलर हर करेंसी से मजबूत है. रुपया भी किसी भी स्थिति में बहुत कमजोर नहीं रहा है. अगर 4 से 5 साल पुरानी करेंसी से तुलना करें तो रुपया बेहतर स्थिति में था.


जेटली ने कहा, आरबीआई वह सारे काम कर रही है जो जरूरी हैं. मुझे नहीं लगता कि इस बात की कोई जरूरत है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था को परेशान होना चाहिए.'

बता दें कि इन दिनों रुपए में गिरावट लगातार देखी जा रही है और एक फिर डॉलर के मुकाबले रुपया नीचे आ गया था. सोमवार को दोपहर में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 71.10 पर पहुंच गया, जो उसका अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर है.

इससे पहले रुपया 31 अगस्त को 71 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि इससे पहले शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 23 पैसे की मजबूती के साथ 70.77 पर खुला था.