view all

भविष्य में जीएसटी के स्लैब में कमी संभव: अरविंद सुब्रमण्यन

उन्होंने 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के स्लैबों को मिलाकर एक स्लैब बनाने की बात कही

Bhasha

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने शुक्रवार को कहा कि जीएसटी के तहत टैक्स के स्लैबों में कमी की जा सकती है. उन्होंने 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के स्लैबों को मिलाकर एक स्लैब बनाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि एक जुलाई से शुरू की गई यह व्यवस्था अगले छह से नौ महीने में स्थायित्व पा लेगी तथा अन्य देशों के लिए उदाहरण के रूप में उभरेगी.


उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ समय बाद 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दरों को मिलाकर एक नई दर बनाई जा सकती हैं. आने वाले समय में हम कर श्रेणियों में कमी देखेंगे. हम कभी भी एक मात्र दर नहीं लागू कर सकेंगे क्योंकि ऐसा कर पाना काफी मुश्किल है.’ वह आईसीएफएआई इंस्टिट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में व्याख्यान दे रहे थे.