view all

अलग-अलग पीएफ एकाउंट को अब एकसाथ करना आसान

ईपीएफओ की इस सुविधा के तहत एक साथ कम से कम 10 पीएफ एकाउंट को यूएएन एकाउंट के साथ मिलाया जा सकता है

FP Staff

प्राइवेट नौकरी के दौरान कई बार ऐसा होता है कि जॉब बदलते हुए पीएफ एकाउंट एक से ज्यादा हो जाता है. एक साथ कई पीएफ एकाउंट होने की वजह से इन्हें मैनेज करना मुश्किल हो जाता है. आम लोगों की इसी दिक्कतों को दूर करने के लिए ईपीएफओ ने अपने 4.5 करोड़ सदस्यों के लिए नई सुविधा शुरू की है. इसके जरिए आप अपने मल्टीपल प्रोविडेंट फंड को मौजूदा यूनिवर्सल एकाउंट नंबर के साथ मिला सकते हैं.

कैसे एक साथ करें मल्टीपल पीएफ 


ईपीएफओ की इस सुविधा के तहत एक साथ कम से कम 10 पीएफ एकाउंट को यूएएन एकाउंट के साथ मिलाया जा सकता है. फिलहाल ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को ईपीएफओ के यूएएन पोर्टल पर पीएफ ट्रांसफर करने के लिए अलग-अलग क्लेम करना पड़ता है. लेकिन यह सुविधा आपको तभी मिलेगी जब आप अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट करेंगे.