view all

इस साल पीएफ पर मिल सकता है 8.65 फीसदी ब्याज

ईपीएफओ के ट्रस्टी 21 फरवरी 2018 को बैठक में यह फैसला करने वाले हैं कि पीएफ पर ब्याज बढ़ाया जाए या नहीं

FP Staff

मुमकिन है कि इस साल भी सरकार आपके पीएफ पर ब्याज ना बढ़ाए. सूत्रों के मुताबिक, इस बात के पूरे चांस हैं कि रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ इस साल पीएफ पर कोई ब्याज ना बढ़ाए. अभी प्रोविडेंट फंड पर 8.65 फीसदी ब्याज मिल रहा है. ईपीएफओ के ट्रस्टी 21 फरवरी 2018 को बैठक करने वाले हैं. उसी दिन इस बात का फैसला होगा कि पीएफ पर ब्याज बढ़ेगा या नहीं. 2017-18 में ईपीएफओ के 5 करोड़ मेंबर हैं.

सूत्रों के मुताबिक, ईपीएफओ ने इस महीने की शुरुआत में ही 28.86 अरब रुपए के ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) बेचे थें. इस फंड का इंतजाम इस फिस्कल ईयर में 8.65 फीसदी के हिसाब से ब्याज देने के लिए किया गया है. 8.65 फीसदी के हिसाब से ब्याज देने के लिए ईपीएफओ के पास कुछ फंड कम पड़ रहा था. लिहाजा, अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि ईपीएफओ पीएफ पर ब्याज नहीं बढ़ाएगा.


पहले कितना थी ब्याज दर

ईपीएफओ ने फिस्कल ईयर 2016-17 के लिए 8.65 फीसदी ब्याज दर तय किया था. इससे पहले फिस्कल ईयर 2015-16 में यह 8.8 फीसदी थी. सूत्रों के मुताबिक, इस फिस्कल ईयर में ईपीएफओ ने 10.54 अरब रुपए पर 16 फीसदी रिटर्न कमाया है, जिससे 8.65 फीसदी ब्याज आराम से दिया जा सकता है. ईपीएफओ अगस्त 2015 से ही ईटीएफ में निवेश कर रहा है. इसने अभी तक अपना निवेश भुनाया नहीं है. ईपीएफओ ने अब तक ईटीएफ में 440 अरब रुपए का निवेश किया है.