view all

2जी घोटाला: सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेगा ईडी

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने ए राजा और कनिमोड़ी को बेदाग साफ करार दिया है

FP Staff

यूपीए सरकार को 2जी घोटाले की वजह से फजीहत झेलनी पड़ी थी. लेकिन सीबीआई की एक विशेष अदालत ने ए राजा और कनिमोड़ी को बेदाग साफ करार दिया है. इस मामले में सीबीआई के विशेष अदालत के फैसले से नाखुश एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट आगे अपील करेगा.

यूपीए सरकार को इसी 2जी घोटाले की वजह से देशभर में फजीहत झेलनी पड़ी थी. आज कोर्ट ने उसे बेदाग साबित कर दिया. फैसले के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ये घोटाला नहीं था. यूपीए सरकार के खिलाफ प्रोपगेंडा किया गया था. ये वही मनमोहन सिंह हैं, जिन्होंने मामला बाहर आने के बाद कहा था गठबंधन की मजबूरी के तहत विभागीय मंत्री यानी ए राजा को ये विभाग देना पड़ा. शिकायत मिलने के बाद भी टूजी स्पेक्ट्रम डील में वो सीधे हस्तक्षेप नहीं कर पाए.