view all

लोकसभा में पेश हुआ आर्थिक सर्वे 2018, जानिए 10 बड़ी बातें

आर्थिक सर्वे 2018 के मुताबिक वित्त वर्ष 2018 में जीडीपी ग्रोथ 6.75 फीसदी रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2019 में जीडीपी ग्रोथ 7-7.5 फीसदी रहने का अनुमान है

FP Staff

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में देश का आर्थिक सर्वे पेश किया. आर्थिक सर्वे 2018 के मुताबिक वित्त वर्ष 2018 में जीडीपी ग्रोथ 6.75 फीसदी रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2019 में जीडीपी ग्रोथ 7-7.5 फीसदी रहने का अनुमान है. क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमत सरकार के लिए चिंता का विषय है, लेकिन निजी निवेश में तेजी लाने पर फोकस किया जा रहा है. आगे रोजगार, शिक्षा और कृषि पर फोकस रहेगा.

पेश किए गए आर्थिक सर्वे की 10 प्रमुख बातें...


- वित्त वर्ष 2018 में जीवीए ग्रोथ 6.1 फीसदी रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2018 में कृषि सेक्टर की ग्रोथ 2.1 फीसदी रहने का अनुमान है.

- वित्त वर्ष 2018 में इंडस्ट्री की ग्रोथ 4.4 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2018 में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 8.3 फीसदी रहने का अनुमान है.

- अगले वित्त वर्ष में इकोनॉमी में ग्रोथ की उम्मीद है. बेहतर एक्सपोर्ट के सहारे इकोनॉमी में ग्रोथ देखने को मिलेगी. मौजूदा वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है.

- वित्त वर्ष 2019 में वित्तीय घाटे के लक्ष्य में मामूली बढ़त संभव है. वित्त वर्ष 2019 में वित्तीय घाटे का लक्ष्य 3 फीसदी रहने का अनुमान है. जीएसटी कलेक्शन में सुधार की उम्मीद है और आगे जीएसटी रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी.

- औद्योगिक उत्पादन पिछले साल के मुकाबले घटी है. 2017-18 में अप्रैल से नवंबर तक 3.2 फीसदी ग्रोथ, पिछले साल 4.6 प्रतिशत ग्रोथ थी. खाद्यान्न उत्पादन 27.57 करोड़ टन हुआ, 2016-17 के दौरान 25.16 करोड़ टन उत्पादन रहा.

- कृषि विकास दर 2.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है. सरकार ने निर्माण क्षेत्र में विकास दर 8 प्रतिशत रहने का अनुमान जाहिर किया है.

- नोटबंदी और जीएसटी के बाद इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 18 लाख बढ़ी है. वर्ल्‍ड बैंक के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत ने 30 स्‍थानों की छलांग लगाई है. भारत पहली बार टॉप 100 देशों में शामिल हुआ है.

- 2017-18 में दिसंबर तक विदेशी मुद्रा भंडार 409.4 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

- आर्थिक सर्वेक्षण में क्या होता है: इस सर्वेक्षण में देश की अर्थव्यवस्था, पूर्वानुमान और नीति चुनौतियों की विस्तृत जानकारी होती है. इसमें जरूरी क्षेत्रवार रूपरेखा और सुधार के उपायों की विवेचना होती है. ये सर्वेक्षण भविष्य में बनाई जाने वाली नीतियों के लिए एक दृष्टिकोण का काम करता है.

- आर्थिक सर्वेक्षण कौन तैयार करता है: आर्थिक सर्वेक्षण मुख्य आर्थिक सलाहकार और उनकी टीम तैयार करती है. इस बार मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रहमण्यम हैं.