view all

दिल्ली में डीजल के दाम रिकॉर्ड हाई पर, पेट्रोल भी हुआ महंगा

गुरुवार को दिल्ली में डीजल 60.66 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है

FP Staff

डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल की कीमत में 68 पैसे प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ दिल्ली में डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. गुरुवार को दिल्ली में डीजल 60.66 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. पेट्रोल की कीमतों में भी तेजी आई है. पेट्रोल के दाम बढ़ कर अब 70.53 प्रति लीटर तक पहुंच गए है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पेट्रोलियम मिनिस्ट्र धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा है कि उपभोक्ताओं को राहत देने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर भी निर्भर करती है. केवल केंद्र सरकार ही टेक्स बढ़ाने में जिम्मेदार नहीं होती.


उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर लगे टैक्स का लाभ राज्य सरकार को भी मिलता है. राज्य सरकार को भी इस स्थिति में वैट कर अपनी चिंता दिखानी चाहिए.