view all

हीरे की कीमत में आई गिरावट, जानिए क्यों सस्ता हुआ?

हॉन्ग कॉन्ग जुलरी और जेम मेले की तैयारियां करते हुए 1 जनवरी 2018 से 1 सितंबर 2018. 1 सितंबर 2017 से 1 सितंबर 2018 में हीरे के व्यापार में आई गिरावट से व्यापारी काफी परेशान थे. यह मेला 12 सितंबर को लगेगा

FP Staff

हीरे के व्यापार में आई गिरावट का असर उसकी कीमतों पर भी नजर आ रहा है. गर्मियों की छुट्टियों के दौरान आई इस गिरावट के बाद अगस्त में हीरे की कीमतें गिर गई हैं. RAPI के मुताबिक, महीने में हीरे के एक कैरेट की कीमतों में 0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

मजबूत पहली छमाही के बाद, 1 कैरेट RAPI इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत का उछाल आया था और 12 महीने में 1 प्रतिशत बढ़ा था.


ANI के मुताबिक, हॉन्ग कॉन्ग जुलरी और जेम मेले की तैयारियां करते हुए 1 जनवरी 2018 से 1 सितंबर 2018. 1 सितंबर 2017 से 1 सितंबर 2018 में हीरे के व्यापार में आई गिरावट से व्यापारी काफी परेशान थे. यह मेला 12 सितंबर को लगेगा.

इससे व्यापारियों को उम्मीद काफी परेशान करने वाली हैं. आपूर्तिकर्ताओं को उम्मीद है कि पूर्व मार्केट यूएस और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव और कमजोर यूआन का असर भी इस पर पड़ेगा. हॉन्ग कॉन्ग स्थित हीरा व्यापारी ने ANI को बताया कि शुरुआती 6 महीनों में तो कीमतों में तेजी आई थी इसका असर भी अगले 6 महीने पर पड़ा है, यह गिरावट शो में भी नजर आएगी.

भारतीय हीरा व्यापारी बैंक के कर्ज को लेकर परेशान हैं. नीरव मोदी बैंक फ्रॉड के बाद व्यापारियों के बीच एक चिंता है. इसके साथ रुपए की गिरती कीमत जो रिकॉर्ड डॉलर के मुकाबल 70.80 पैसे पर पहुंच गई है.