view all

दिल्ली: ‘प्रगति भवन’ में अंतिम बार लगेगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला

प्रगति मैदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र बनाने के लिए पुनर्निर्माण कराया जा रहा है. पहले चरण के निर्माण कार्य के तहत जनवरी 2018 में ‘प्रगति भवन’ को तोड़ दिया जाएगा

Bhasha

पिछले कई वर्षों से दिल्ली का प्रगति मैदान व्यापार मेलों के आयोजन का गवाह बनता आ रहा है. मगर मैदान स्थित ‘प्रगति भवन’ इस साल 14 से 27 नवंबर तक होने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) का अंतिम बार गवाह बनेगा.

दरअसल, प्रगति मैदान को नया रूप दिया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र बनाने के लिए इसका बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण कराया जा रहा है. पहले चरण के निर्माण कार्य के तहत जनवरी 2018 में ‘प्रगति भवन’ को तोड़ दिया जाएगा. पहले चरण में सभी राज्य मंडपों के हॉल को ढहा दिए गए हैं. इसके अलावा हॉल नंबर 1 से लेकर 6, 14, 15, 19 को भी ढहाने का काम काफी हद तक हो चुका है.


इटपो के महाप्रबंधक जे. गुना शेखरन ने बताया, ‘पहले चरण के निर्माण कार्य के चलते प्रगति भवन भी टूटने जा रहा है. जनवरी 2018 में इसको तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा. हालांकि, 14 नवंबर से होने वाले 37वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन कार्य फिलहाल इसी भवन से संचालित होगा. इसके बाद भवन में चलने वाले कार्यालयों को हाल नंबर 7 के आसपास ट्रांसफर कर दिया जाएगा.’

ट्रेड फेयर में लगे एक स्टॉल के अंदर का नजारा (फोटो: फेसबुक से साभार)

कई हॉल और राज्य मंडप के भवन पुनर्निर्माण कार्य के चलते ढहाए गए 

गुना शेखरन ने कहा कि कई हॉल और राज्य मंडप के भवन पुनर्निर्माण कार्य के चलते ढहा दिए गए हैं. मगर इसके बावजूद इस बार मेले में 52 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में प्रदर्शनी लगेगी और केंद्र शासित प्रदेश समेत 32 राज्य इसमें भागीदारी करेंगे. राज्यों को दूसरे मंडपों में 400 से 500 वर्गमीटर तक स्थान दिया जाएगा. इसके लिये अस्थाई तौर पर विशाल मंडप तैयार किए गए हैं. इसके अलावा हॉल नंबर 7 से लेकर 12 और 12 ए तथा 18 में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. केंद्र सरकार के ‘सरस’, खादी ग्रामोद्योग सहित 50 उपक्रम और विभाग भी अपने कार्यकलापों के साथ प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे.

वियतनाम को इस बार के व्यापार मेले का भागीदार देश बनाया गया है जबकि क्रिगिस्तान ‘फोकस’ देश होगा. झारखंड इस बार के मेले में भागीदार राज्य है. इंडोनेशिया, इराक भी इस बार मेले में भागीदारी करेंगे. इसके अलावा ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, चीन, तुर्की, अफगानिस्तान सहित कई देशों की 222 कंपनियां व्यापार मेले में हिस्सा लेंगी.

कुल मिलाकर देश और विदेश की 3 हजार से अधिक कंपनियां मेले में अपने उत्पाद और क्रिया कलापों को प्रदर्शित करेंगी.

प्रगति मैदान को अगस्त 2019 तक अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र के तौर पर विकसित करने का लक्ष्य है.