view all

एसबीआई और पीएनबी का 40 फीसदी लोन विलफुल डिफॉल्टर के पास

सरकारी बैंकों के कुल बकाया लोन में एसबीआई की हिस्सेदरी 27 फीसदी है

FP Staff

देश का सबसे बड़ा बैंक आम आदमी को लोन देने में तगड़ी जांच करता है लेकिन कंपनियों को लोन देने में गच्चा खा जाता है. एसबीआई के विलफुल डिफॉल्टर की लिस्ट और कुल लोन में उनकी हिस्सेदारी देखकर तो कम से कम यही लगता है.

सरकारी बैंकों के टोटल लोन में एसबीआई की हिस्सेदारी 27 फीसदी है. एसबीआई की बैलेंस शीट में करीब 1762 विलफुल डिफॉल्टर हैं. इन डिफॉल्टर के पास करीब 25,104 करोड़ रुपए है. इससे बैंक की बैलेंस शीट पर लगातार बोझ बढ़ रहा है.


एसबीआई के बाद दूसरा नंबर पंजाब नेशनल बैंक का है. इसके डिफॉल्टर की लिस्ट में 1120 कंपनी या लोग हैं. पंजाब नेशनल बैंक की बैलेंस शीट में 12,278 करोड़ रुपए एनपीए है. इन दोनों बैंकों का टोटल एनपीए 37,382 करोड़ रुपए है. यह इनके कुल बकाया लोन का 40 फीसदी है.

फाइनेंस मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, सरकारी बैंकों का 92,376 करोड़ रुपए लोन विलफुल डिफॉल्टर के पास बकाया है.

हर साल विलफुल डिफॉल्टर की तादाद में 10 फीसदी का इजाफा हो रहा है. इस साल मार्च अंत में डिफॉल्टर की संख्या 8915 थी, जो इससे पहले फाइनेंशियल ईयर में 8167 थे.