view all

देबजानी घोष होंगी नैसकॉम की पहली महिला अध्यक्ष

इंटेल साउथ एशिया की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर घोष नैसकॉम की पहली महिला अध्यक्ष होंगी

Bhasha

सॉफ्टवेयर और सेवा कंपनियों के राष्ट्रीय संगठन नैसकॉम ने शुक्रवार को देबजानी घोष को अपना आगामी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की. घोष इस पद पर आर चंद्रशेखर की जगह लेंगी जिनका कार्यकाल अगले साल मार्च में पूरा हो रहा है.

इंटेल साउथ एशिया की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर घोष नैसकॉम की पहली महिला अध्यक्ष होंगी.


नैसकॉम ने एक बयान में यह जानकारी दी. इसके अनुसार घोष नैसकॉम की कार्यकारी परिषद की सदस्य और नैसकॉम फाउंडेशन की न्यासी हैं. नैसकॉम के चेयरमैन रमन राय का कहना है कि घोष की नियुक्ति इस उद्योग में विविधता और समावेशन की महत्ता को परिलक्षित करती है.