view all

कांग्रेस का केंद्र पर हमला, 'पनामा पेपर्स मामले में कार्रवाई क्यों नहीं हुई'

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि विदेश में कालाधन ले जाने वालों के खिलाफ क्यों कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई

Bhasha

कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार से सवाल किया कि जिन लोगों के नाम पनामा पेपर्स में लिए गए हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात पर हैरानी जताई कि कालाधन रखने वालों को बचाने के लिए अगर किसी तरह की ‘साजिश’ की गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को इस मुद्दे पर अपनी बात रखनी चाहिए.


क्या कर रही है सीबीआई, ईडी?

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि फेमा कानून का उल्लंघन करके विदेश में कालाधन ले जाने वालों और पनामा पेपर्स में जिनके नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ क्यों कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. सीबीआई और ईडी ने कार्रवाई शुरू क्यों नहीं की. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री अब इस मुद्दे पर बात करेंगे.’