view all

चंदा कोचर की बढ़ी मुश्किलें, बोर्ड के कई अधिकारी पद से हटाने के पक्ष में

ICICI बैंक ने शुरुआत में चंदा कोचर को क्लीन चिट दे दी थी, अब मामला बदल रहा है

FP Staff

आइसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. वीडियोकॉन के साथ ऋणमाफी की गड़बड़ियां सामने आने पर बैंक के बोर्ड ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी. लेकिन जिस तरह से मामले में और अनियमितताएं सामने आ रही हैं, चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ रही हैं.

खबरों के मुताबिक बैंक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से कई इस पक्ष में हैं कि चंदा कोचर सीईओ के पद से इस्तीफा दें. इससे पहले 28 मार्च की बैठक में बैंक की राय कुछ और थी. 28 मार्च की फाइलिंग में आईसीआईसीआई का कहना था कि बोर्ड ने वीडियोकोन को लोन मंजूर करने की प्रक्रिया की समीक्षा की है और पाया है कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है. एम के शर्मा की अगुआई वाली बोर्ड ने कोचर को क्लीन चिट देते हुए पूरे मामले को पाक साफ करार दिया था. अब ये डायरेक्टर्स के खयाल बदल रहे हैं.


आईसीआईसीआई बोर्ड में छह स्वतंत्र निदेशक हैं. इनमें बैंक के चेयरमैन, एलआईसी चीफ शामिल है. एलआईसी की आईसीआईसीआई बैंक में 9.4 फीसदी हिस्सेदारी है. बोर्ड में सरकार का एक नॉमिनी और पांच एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.