view all

दिल्ली: इस वजह से बार-बार कट रहा है आपका फोन

एससीडी और टेलीकॉम सेक्टर के बीच टावर कंपनियों से वसूले जाने वाले फीस को लेकर विवाद बाना हुआ है

FP Staff

देश की राजधानी में लोगों को कॉल ड्रॉप की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ-साथ इंटरनेट भी स्लो चल रहा है. इसकी वजह है कि एमसीडी ने दिल्ली में 566 मोबाइल टावर्स को सील कर दिया है.

मोबाइल टावर की इंडस्ट्री के संघ टावर एंड इंफ्रास्ट्रचर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (टीएआईपीए) ने यह जानकारी दी. टीएआईपीए ने कहा कि दिल्ली में कुल 11500 मोबाइल टावर लगे हैं और बिना किसी दिक्कत के कवरेज के लिए 1150 और मोबाइल टावर्स को लगाने की जरूरत है. लेकिन इनके लिए दिए गए आवेदन पर अभी अनुमति नहीं मिली है और मामला पेंडिंग है.


टीएआईपीए ने कहा कि एमसीडी ने 48 करोड़ रुपए की फीस जमा करने के बावजूद इन टावर्स को सील कर दिया है. बयान में कहा गया है कि एमसीडी के इस कदम से पूरे बिजनेस, ग्राहकों की डेटा जरूरतों और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर असर पड़ा है. इसके साथ-साथ कॉल ड्राप और स्लो इंटरनेट की समस्या भी बढ़ी है.

एससीडी और टेलीकॉम सेक्टर के बीच टावर कंपनियों से वसूले जाने वाले फीस को लेकर विवाद बाना हुआ है. दिल्ली टावर पॉलिसी, 2010 को टेलीकॉम इंडस्ट्री ने हाई कोर्ट में चुनौती भी दी है.

(पीटीआई से इनपुट्स के साथ)