view all

सरकार ने महंगाई भत्ते में 2 फीसदी का इजाफा किया

महंगाई भत्ता अभी तक 5 फीसदी था जो अब बढ़कर 7 फीसदी हो जाएगा

FP Staff

केंद्र सरकार जल्द ही अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारियों को खुशखबरी देने वाली है. कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. इस फैसले का मतलब है कि 1 जनवरी 2018 से पेंशनभोगियों और सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़कर 7 फीसदी हो जाएगा. अभी यह 5 फीसदी है.

फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी या पेंशन का पांच प्रतिशत दिया जाता है.

महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि से 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा. बढ़ा हुआ भत्ता 1 जनवरी 2018 से ही प्रभावी हो जाएगा और लागू होने के बाद कर्मचारियों को पीछे के महीने का भत्ता वेतन में एक ही साथ जुड़ कर आएगा.

बढ़ती हुई महंगाई का मुकाबला करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता या महंगाई राहत देती है. सरकारी सूत्रों की माने तो महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर किया जा रहा है.