view all

Budget 2019: 1 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट, 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा सत्र

संसदीय मामलों पर कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया है

FP Staff

संसद के बजट सत्र की तारीख तय हो गई है. इस साल संसद में 31 जनवरी से 13 फरवरी तक बजट सत्र चलेगा. सूत्रों के हवाले से ये खबर भी आई है कि 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया जाएगा.

संसदीय मामलों पर हुई कैबिनेट मीटिंग (CCPA) में बजट सत्र पर फैसला लिया गया. वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को 2019 का अंतरिम बजट पेश करेंगे.

अंतरिम बजट पेश करने की बात इसलिए बड़ी है कि अब तक सरकार की ओर से ऐसा कहा जा रहा था कि वो बजट सत्र में पूर्ण बजट पेश करेगी लेकिन अब अंतरिम बजट ही लाया जा रहा है.

बता दें कि अंतरिम बजट चुनावी साल में ही पेश किया जाता है, ताकि चुनावों के दौरान के कुछ महीनों में देश को चलाने का बजट पेश किया जा सके. इस बजट में ज्यादा बड़े नीतिगत या कानून बनाने-संशोधन करने की जरूरत वाले फैसले नहीं लिए जाते लेकिन सरकार अधिकतर जनता के राहत के लिए छोटे-मोटे फैसले लेती है.

इस बार खबर है कि सरकार मिडिल क्लास को राहत देने वाले कुछ फैसले ले सकती है. खबर है कि सरकार सैलरीड क्लास के लोगों के लिए इनकम टैक्स लाभ की घोषणा कर सकती है.

वित्त मंत्रालय में पहले ही बजट तैयार किया जा रहा है. मंत्रालय ने दूसरे विभागों और मंत्रालयों से बजट के लिए राय मांगा है.