view all

ब्रिटेन में भारतीय बैंकों ने माल्या के खिलाफ 10,000 करोड़ का मुकदमा जीता

लंदन में जज एंड्रयू हेनशॉ ने कहा कि आईडीबीआई सहित सभी बैंक भारतीय कोर्ट के फैसले को लागू कर सकते हैं

FP Staff

विजय माल्या को एक जबरदस्त झटका लगा है. भारत में किए फर्जीवाड़े के खिलाफ ब्रिटेन के कोर्ट में माल्या के खिलाफ एक केस चल रहा था. इस केस में भारतीय बैंकों को शानदार जीत मिली है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बैंकों ने माल्या के खिलाफ 10,000 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर किया है.

लंदन में जज एंड्रयू हेनशॉ ने कहा कि आईडीबीआई सहित सभी बैंक भारतीय कोर्ट के फैसले को लागू कर सकते हैं. माल्या पर आरोप लगा था कि उन्होंने इरादतन किंगफिशर एयरलाइंस के लिए करीब 1.4 अरब डॉलर का कर्ज लिया था. जबकि उन्हें पता था कि कंपनी डूब सकती है. जज ने माल्या की संपत्तियों को दुनियाभर में फ्रीज करने का फैसला पलटने की मांग भी खारिज कर दी. माल्या पर भारत और ब्रिटेन में कई मुकदमें चल रहे हैं. इनमें जालसाजी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामले हैं.


माल्या को एकसाल पहले लंदन में गिरफ्तार किया गया था लेकिन अभी उनका प्रत्यर्पण नहीं हुआ है. प्रत्यर्पण से बचने के लिए वह एक दूसरे कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. इस मामले में माल्या के वकीलों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.