view all

500 अंक लुढ़कने के बाद सेंसेक्स 34000 के नीचे, बाजार मायूस

शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 564 अंक गिरकर 34 हजार अंक के स्तर से नीचे आ गया जबकि निफ्टी भी 1.6 प्रतिशत लुढ़क गया

FP Staff

भारतीय शेयर बाजार में बजट के बाद जारी गिरावट लगातार जारी है. गुरुवार को बाजार में थोड़ा ठहराव दिखा लेकिन शुक्रवार को दोबारा दलाल स्ट्रीट पर मायूसी लौट आई. सेंसेक्स 34 हजार के आकड़े से भी नीचे आ गया.

वैश्विक बाजारों की भारी गिरावट के बाद हुई चहुंओर बिकवाली से शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 564 अंक गिरकर 34 हजार अंक के स्तर से नीचे आ गया जबकि निफ्टी 1.6 प्रतिशत लुढ़क गया. इस कारण बाजार खुलने के शुरुआती कुछ मिनटों में ही निवेशकों के 2.24 लाख करोड़ रुपए डूब गए.


बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 563.51 अंक यानी 1.63 प्रतिशत गिरकर 33,849.65 पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 178.65 अंक यानी 1.68 प्रतिशत गिरकर 10,398.20 अंक पर आ गया.

बीएसई के समूहों में बैंकेक्स, टेक और आईटी समेत सभी समूह 1.76 प्रतिशत तक लुढ़के.

अमेरिका में ब्याज दर बढ़ाए जाने की आशंका के कारण वाल स्ट्रीट में इस सप्ताह दूसरी बार जबरदस्त गिरावट आने से अन्य एशियाई बाजार 4.24 प्रतिशत तक गिर गए. अमेरिका में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को 4.2 प्रतिशत लुढ़ककर बंद हुआ था.

एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 3.62 प्रतिशत, जापान का निक्की 3.22 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 4.24 प्रतिशत तक की गिरावट में रहे.

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक सर्वाधिक 2.75 प्रतिशत के नुकसान में रहा. इसके बाद आईटीसी में 1.9 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.85 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 1.66 प्रतिशत और एलएंडटी में 1.6 प्रतिशत की गिरावट रही. इंफोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, कोटक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल के शेयरों में भी 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.