view all

कुछ ही मिनटों में 1100 अंक लुढ़का सेंसेक्स, लेकिन फिर तेजी से हुआ सुधार

वित्तीय कंपनियों के शेयरों में ताबड़ तोड़ बिकवाली से सेंसेक्स दोपहर बाद एक समय 1127.58 अंक गिर कर 35,993.64 पर आ गया था. लेकिन औंधे मुंह गिरने के कुछ ही मिनट के अंदर सेंसेक्स करीब 900 अंक उबर गया

Bhasha

स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी उथल पुथल मची हुई है. मुंबई शेयर बाजार का सेंसक्स दोपहर को कुछ ही मिनट के अंदर 1100 अंक से अधिक का गोता लगाने के बाद करीब 900 अंक उबरने में कामयाब रहा.

खास कर वित्तीय कंपनियों के शेयरों में ताबड़ तोड़ बिकवाली से सेंसेक्स दोपहर बाद एक समय 1127.58 अंक यानी 3.03 प्रतिशत गिर कर 35,993.64 पर आ गया था. लेकिन औंधे मुंह गिरने के कुछ ही मिनट के अंदर सेंसेक्स करीब 900 अंक उबर गया.


दोहपर बाद एक बज कर चालीस मिनट पर सेंसेक्स 36,949.83 अंक पर था जो पिछले बंद के मुकाबले 171.39 अंक यानी 0.46 प्रतिशत नीचे था. निफ्टी भी इस दौरान 1367.90 अंक यानी 3.27 प्रतिशत गिर कर 10,866.45 तक आने के बाद पुन: 300 अंक से अधिक सुधर कर 11,169.90 पर पहुंच गया था.

इस दौरान स्वास्थ्य, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटो, बिजली, टिकाऊ और रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान, धातु, बुनियादी ढांचा विकास और सावर्जनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली के दबाव से एक समय इन वर्गों के शेयर सूचकांक 3.65 प्रतिशत तक नीचे आ गए थे.

इस दौरान यस बैंक का शेयर एक समय 34 प्रतिशत तक लुढ़क गया था. रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा था कि यस बैंक अपने संस्थापक और सीईओ राना कपूर का विकल्प ढूंढे और जनवरी के बाद नया सीईओ बिठाए. पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा , कोटक बैंक और एसबीआई के शेयर भी 7.44 अंक तक नीचे आ गए थे.