view all

ONGC के बोर्ड में शामिल हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी के किसी करीबी की इस तरह से नियुक्ति हुई है

FP Staff

संबित पात्रा को ओएनजीसी (ONGC) के बोर्ड में शामिल किया गया है. संबित पात्रा की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है.

ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी के किसी करीबी की इस तरह से नियुक्ति हुई है. इससे पहले यूपीए सरकार में भी इस तरह की नियुक्तियां होती रही हैं.


- मई में बीजेपी नेता सैयद जफर इस्लाम को एयर इंडिया का इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. भूतपूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर सैयद ने 5 अप्रैल 2014 को बीजेपी का हाथ थामा था.

- आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी का हाथ थामने वाली नेता शाजिया इल्मी को जनवरी में इंजीनियर इंडिया लिमिटेड (EIL) का इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. वर्तमान में शाजिया इल्मी दिल्ली में बीजेपी यूनिट की वाइस प्रेसिडेंट हैं.

- गुजरात बीजेपी की मेंबर आशिफा खान को हिंदुस्तान कॉपरेशन लिमिटेड (HPCL) का गैर अधिकारिक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया गया था.

- सेबी (SEBI) के नियम के मुताबिक कम से कम 50 प्रतिशत गैर कार्यकारी डायरेक्टर और एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर महिला होनी चाहिए.