view all

अगले 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें सारा कामकाज

बैंक अधिकारियों की मानें तो एटीएम में छुट्टी के दिन कैश कैश डालने के लिए एक खास टीम बनाई गई है

FP Staff

बैंक में आपका कोई काम हो तो गुरुवार को ही निपटा लें क्योंकि अगले तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. होली पर 2 और 3 मार्च को छुट्टी है, जबकि चार मार्च को रविवार है. इसलिए बैंक अब सोमवार को खुलेंगे. हालांकि, एटीएम में पैसे होंगे, इसलिए लोगों को दिक्कत नहीं आएगी, यह कहना है बैंक प्रबंधकों का. फिर भी गुरुवार तक काम निपट जाए तो ज्यादा अच्छा. बैंक अधिकारियों की मानें तो एटीएम में छुट्टी के दिन कैश कैश डालने के लिए एक खास टीम बनाई गई है.

बंदी से पहले एटीएम में भीड़


बैंकों में छुट्टी की भनक लगते ही लोगों ने एटीएम से पैसे निकालने शुरू कर दिए. नतीजतन देश के कई हिस्सों में एटीएम के बाहर लंबी लाइन देखी गई. स्टेट बैंक सहित पीएनबी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकांश एटीएम में नो कैश, मशीन खराब या फिर शटर गिरे देखे गए.