view all

आज ही खत्म कर लें बैंक के सारे काम, अगले 4 दिन तक रहेगी छुट्टी

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम करना है तो उसे आज ही निपटा लें क्योंकि शनिवार से 4 दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे

FP Staff

अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें, क्योंकि शुक्रवार से बैंकों में 4 दिन की लंबी छुट्टी रहने वाली है. हालांकि आप अपने जरूरी काम एटीएम और नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते है.

4 दिन की छुट्टी पर बैंक


29 सितंबर (शुक्रवार) को राम नवमी की छुट्टी है.

30 सितंबर (शनिवार) को दशहरा है.

1 अक्टूबर (रविवार) को वीकेंड की छुट्टी है.

2 अक्टूबर (सोमवार) गांधी जयंती पर नेशनल हॉली डे है.

एटीएम और नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते है जरूरी काम

- लंबी छुट्टी वाले इस हफ्ते में आप अपने सभी काम नेट बैंकिंग और एटीएम के जरिए निपटा सकते है.

- छुट्टी के कारण लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसके लिए शहर में लगे सभी एटीएम में रुपए डाल दिए जाएंगे.

- एटीएम में पैसे डालने का कॉन्ट्रैक्ट अब अधिकतर बैंक निजी कंपनियों को देने लगे हैं, जिससे इस परेशानी से छुटकारा मिल चुका है.

- साथ ही अपने डिजिटल वॉलेट,डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड से आप बिना किसी परेशानी के शॉपिंग कर सकते हैं.

(साभार न्यूज18)