view all

पेट्रोलियम कंपनियों को ईसीबी नियमों में छूट से नहीं रुकेगी रुपए की गिरावट: बोफाएमएल

विदेशों से कर्ज लेने के नियम सरल करने से रुपए की गिरावट को थामने में कोई ठोस मदद नहीं मिलेगी

Bhasha

पेट्रोलियम कंपनियों के लिए विदेशों से कर्ज लेने के नियम सरल करने से रुपए की गिरावट को थामने में कोई ठोस मदद नहीं मिलेगी. बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) ने गुरुवार को यह बात कही.

अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी ने एक नोट में कहा कि सरकार के पूर्व के कदम मसलन गैर आवश्यक वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाने का भी रुपए की गिरावट को थामने में उल्लेखनीय प्रभाव नहीं होगा क्यों कि वह कोई बड़ा कदम नहीं था.


बोफाएमएल ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के लिए बाह्य वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) की सीमा को बढ़ाकर 10 अरब डॉलर करने से रुपए की गिरावट को थामने में खास मदद नहीं मिलने वाली क्योंकि कंपनियों पर चालू वित्त वर्ष में अल्पावधिक विदेशी कर्जों को निपटाने पर भी बड़ा धन खर्च करना है. इन पर अल्पावधिक विदेशी वाणिज्यिक कर्ज का भार चालू वित्त वर्ष में 15 अरब डालर रहने का अनुमान है.

बोफाएमएल ने कहा कि ऐसी चर्चा चल रही है कि तेल आयातकों के लिए कर्ज की अदला बदली की कोई विशेष सुविधा दी जा सकती, लेकिन रिजर्व बैंक के लिए ऐसा करने की गुंजाइश नहीं है.