view all

अजीम प्रेमजी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च 'नाइट ऑफ द लीजियन ऑफ ऑनर' सम्मान

प्रेमजी ने कहा कि वह इस सम्मान को पाकर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं

Bhasha

विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान नाइट ऑफ द लीजियन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है. विप्रो ने बुधवार को कहा कि प्रेमजी को यह सम्मान भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिगलर ने प्रदान किया.

जिगलर ने कहा कि प्रेमजी को यह पुरस्कार भारत में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग को विकसित करने में अहम योगदान और फ्रांस में उनकी आर्थिक पहुंच के लिए दिया गया है. इसके अलावा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के माध्यम से समाज में योगदान देने के लिए भी उनको सराहा गया.


सम्मान ग्रहण करते हुए प्रेमजी ने कहा कि वह इस सम्मान को पाकर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. नाइट ऑफ द लीजियन ऑफ ऑनर की स्थापना 1802 में नेपोलियन बोनापार्ट ने की थी. यह फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जो फ्रांस के लिए असाधारण काम करने वालों को बिना उनकी नागरिकता को ध्यान में रखकर प्रदान किया जाता है.

भारत में वैज्ञानिक सी.एन.आर. राव, तमिल फिल्म कलाकार शिवाजी गणेशन, कलाकार कमल हासन, बंगाली फिल्म कलाकार सौमित्र चटर्जी और हिंदी फिल्म कलाकार शाहरुख खान को भी इससे नवाजा जा चुका है.