view all

Auto Expo 2018: मारुति की नई स्विफ्ट भारत में लॉन्च, ये है कीमत

मारुति सुजुकी ने ग्रेटर नोएडा के ऑटो एक्सपो मार्ट में गुरुवार को नई स्विफ्ट लॉन्च कर दी है

FP Staff

मारुति सुजुकी ने ग्रेटर नोएडा के ऑटो एक्सपो मार्ट में गुरुवार को नई स्विफ्ट लॉन्च कर दी है. नई स्विफ्ट को 4.99 लाख रुपए (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं, ZDI डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.96 लाख रुपए है. वहीं, ZDI + (डीजल) वैरिएंट की कीमत 8.29 लाख रुपए है. लोग बेसब्री से इस कार का इंतजार कर रहे थे. स्विफ्ट का यह थर्ड जेनरेशन है.

स्विफ्ट का पहला मॉडल 2005 में लॉन्च हुआ था. इसके बाद 2011 में इसका सेकेंड जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया. अब मारुति इसका थर्ड जेनरेशन मॉडल लेकर आई है. नई स्विफ्ट में एक्सटीरियर से लेकर फीचर सब चीजों को अपग्रेड किया गया है. जहां तक एक्सटीरियर की बात है तो नई स्विफ्ट में कई बदलाव किए गए हैं.


नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए

मारुति सुजकी ने बताया है कि मौजूदा समय में भारतीय सड़कों पर 18 लाख स्विफ्ट कारें हैं. भारत के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इस कार की 35 फीसदी हिस्सेदारी है. मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जिक्यूटिव और डायरेक्टर ऑफ इंजीनियरिंग सी वी रमन ने बताया कि नई स्विफ्ट नेक्स्ट जेनरेशन Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. नई स्विफ्ट का लुक काफी स्पोर्टी है.

अगर लुक की बात की जाए तो 2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में ब्लैक फिनिश में सिंगल फ्रेम फ्रंट ग्रिल है. स्पोर्टी अपील के साथ इसका लुक काफी एग्रेसिव है. नई स्विफ्ट को 4.99 लाख रुपए (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है.

8 वैरिएंट में उपलब्ध होगी नई स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 8 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी, इनमें से 4 में मारुति का कोवेटेड AGS ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है. साथ ही इसमें नई हेडलाइट और नई टेल-लाइट्स लगाई गई हैं. वहीं, नई कार का केबिन पूरी तरह से अलग है. इसमें नई अपमार्केट स्टीयरिंग व्हील और टू-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाए गए हैं. इसके अलावा, इसमें एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोसिस्टम, मिरर लिंक, पैडल शिफ्टर्स और कई दूसरे फीचर्स हैं. इसके अलावा, नई स्विफ्ट में लेगरूम और लगेज स्पेस बढ़ाया गया है. कुल मिलाकर 25 फीसदी स्पेस बढ़ाया गया है.

11,000 रुपए लेकर मारुति ने शुरू की बुकिंग

मारुति सुजुकी ने 11,000 रुपए के साथ नई स्विफ्ट की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है. भारत से बाहर बिकने वाली स्विफ्ट में कई इंजन ऑप्शंस हैं. जबकि भारत में लॉन्च की गई स्विफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन होगा. Lxi 2018 मारुति सुजुकी का सबसे सस्ता वैरिएंट होगा. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है.

(साभार न्यूज 18)