view all

Audi के दिवानों के लिए अच्छी खबर, Q7 पेट्रोल लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

जर्मन कार कंपनी ऑडी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Q7 का पेट्रोल वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है

FP Staff

जर्मन कार कंपनी ऑडी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Q7 का पेट्रोल वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. कार की शुरुआती कीमत 67.76 लाख रुपए रखी गई है. ऑडी ने एक बयान में कहा है कि ऑडी Q7 40 TFSI क्वात्रो में 2.0लीटर TFSI पेट्रोल इंजन है, जोकि 252 हॉर्सपॉवर की ताकत देता है.

Q7 पेट्रोल 370Nm का टॉर्क जनरेट करती है और 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 6.9 सेकेंड में पकड़ लेती है. साथ ही इसमें 8-स्पीड टिपट्रोनिक ट्रांसमिशन है. कार के इंजन को छोड़ दें तो इसके लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये भारत में पहले से बिक रही Q7 डीजल वेरिएंट जैसी ही है. जिसका मतलब है कि ये ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, सेल्फ-पार्क टेक्नॉलजी और एडॉप्टिव सस्पेंशन जैसे फीचर्स से लैस होगी.


ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा कि कंपनी ने अपने वाहनों के पेट्रोल संस्करण बढाने का रणनीतिक फैसला किया है. ऑडी क्यू7 की पेशकश के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को एसयूवी के और अधिक विकल्प दे रही है.

(एजेंसियों से इनपुट)