view all

ऑडी के 10 साल: डिजाइन एडिशन की ए6 सेडान और क्यू7 एसयूवी लॉन्च

ऑडी इंडिया के हेड राहिल अंसारी ने कहा, ऑडी ए6 की सेडान इंडिया में ही नहीं दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय सेडान में से एक है.

FP Staff

जर्मनी के लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने ऑडी ए6 सेडान और क्यू7 एसयूवी का डिजाइन एडिशन गुरुवार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के कारों की कीमत एक्स शोरूम में ए6 सेडान की 56.78 लाख और क्यू7 एसयूवी की 81.99 लाख रुपए रखी गई है.

कंपनी के अनुसार क्यू7 डिजाइन एडिशन में 3 लीटर क्षमता वाला डीजल इंजन और 249 एचपी जैसा फीचर है. ये गाड़ी 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर 7.1 सेकेंड का समय लेती है, जिसकी टॉप स्पीड 234 किमी होगी.


वहीं ऑडी की दूसरी कार सेडान ए6 के डिजाइन एडिशन में 2 लीटर क्षमता का डीजल इंजन होगा, जिसमें 190 एचपी और 7 स्पीड ट्रांसमीशन होगा.

ऑडी के लॉन्च होने के अवसर पर ऑडी इंडिया के हेड राहिल अंसारी ने कहा, 'हमने ऑडी इंडिया के 10 साल पूरे होने के अवसर पर ऑडी क्यू7 का डिजाइन एडिशन लॉन्च किया है. इस खास मौके पर ऑडी की बेहतरीन डिमांड और सक्सेस के लिए इस अवसर पर लॉन्च किया गया है. उन्होंने कहा कि ऑडी ए6 की सेडान इंडिया में ही नहीं विश्व भर में सबसे लोकप्रिय सेडान में से एक है.

अंसारी ने कहा कि ऑडी की सबसे लक्सरी कार एसयूवी क्यू7 पहले नंबर पर है और मुझे यकीन है कि ऑडी इंडिया की सबसे बेस्ट कारों में से एक होगी.